शौक
शौक
ग़मे दिल छोड़
तू मेरा शौक देख
हटा मोमिन तेरा
मेरा जौक देख
कभी आ
बैठ
चाय पी
कुछ बात कर
समय गुजरा जहाँ मिरा
वो चौक देख
मसाले मिर्च सा तीखा
हो चला हूँ
कैसे कैसे लगे हैं
मुझको छौक देख
जला तो आग से
ज्यादा ही जलूँगा
चाहे तो आग में
मुझको झौंक देख
तू मेरा शौक देख
हटा मोमिन तेरा
मेरा जौक देख
कभी आ
बैठ
चाय पी
कुछ बात कर
समय गुजरा जहाँ मिरा
वो चौक देख
मसाले मिर्च सा तीखा
हो चला हूँ
कैसे कैसे लगे हैं
मुझको छौक देख
जला तो आग से
ज्यादा ही जलूँगा
चाहे तो आग में
मुझको झौंक देख
Comments